MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

संदिग्ध व्यक्ति ने बनाया शहर का वीडियो, हिन्दू जागरण मंच ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

Written by:Mp Breaking News
Published:
संदिग्ध व्यक्ति ने बनाया शहर का वीडियो, हिन्दू जागरण मंच ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

ग्वालियर।  शांति क्षेत्र कहे जाने वाले ग्वालियर में भी अब कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने लगे हैं।  सोमवार को भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया जब एक संदिग्ध व्यक्ति  टैम्पो में यात्रा करने के दौरान शहर के भीड़भरे स्थानों की वीडियो बनाने लगा।  जब टैम्पो ड्राइवर ने जब उसे टोका तो वो बीच रास्ते में ही उतरकर गायब हो गया।  हिन्दू जागरण मंच ने इसे लेकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है।  

कश्मीर के पुलवामा में पिछले दिनों हुई आतंकवादी घटना के बाद से जहाँ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड पर हैं वहीँ शहर के लोग भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं।  सोमवार को एक घटना यहाँ घटी। पड़ाव पेट्रोल पम्प से एक व्यक्ति विक्रम टैम्पो में सवार हुआ। युवक की हाइट करीब पांच फीट थी, वो हरे रंग का लंबा कुरता, सफ़ेद ऊंचा सा पजामा, सर पर काले  रंग की टोपी और कैम्पस के कॉफी कलर के जूते पहने था।  संदिग्ध से दिखने वाले युवक ने ड्राइवर से बाड़े जाने के लिए कहा।  ड्राइवर ने उसे रॉक्सी से दूसरे टैम्पो में जाने के लिए कहकर गाड़ी में बैठा लिया।  टैम्पो में बैठते ही युवक ने अपने मोबाइल से शहर की वीडियो बनाई शुरू कर दी।  वो भीड़ भरे स्थानों , बिल्डिंगों आदि की वीडियो बना रहा था।  ड्राइवर सत्यवीर सिंह राजपूत ने जब उससे वीडियो रिकॉर्डिंग करने का कारण पूछा तो युवक हजरत पर उतर गया।  जब ड्राइवर ने उसे आवाज लगाई तो तेज क़दमों से चलता हुआ भीड़ में गायब हो गया। ड्राइवर ने घटना की जानकारी हिन्दू जागरण मंच को दी जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त मंत्री बसंत गोड्याले ने शहर के लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को एक ज्ञापन सौंपा है।  ज्ञापन में उक्त संदिग्ध युवक का तत्काल पता लगाकर उसे पकड़ने की मांग की गई है।