ग्वालियर। अतुल सक्सेना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी जनता कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं में आने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, नर्स, नगर निगम कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों आदि को धन्यवाद देने के लिये पांच बजे पांच मिनट तक थाली, ताली, शंख,घंटी या कुछ और घर की छत या बालकनी में बजाने का अनुरोध किया था। उसका सार्थक और प्रभावी परिणाम देखने को मिला। जन सामान्य के साथ साथ पीएम की इस अपील का वरिष्ठ राजनेताओं पर भी असर दिखाई दिया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ थाली बजाई और जनसेवकों को धन्यवाद दिया। श्री तोमर के अलावा वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ताली बजाते दिखाई दिये उन्होंने दिल्ली स्थित आवास की बालकनी में बेटे महाआर्यमन सिंधिया और बेटी अनन्या राजे के साथ मिलकर ताली बजाई। अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करते हैं सिंधिया ने पीएम मोदी के कोरोना से लड़ने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस कठिन समय में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों, नर्सों, मीडियाकर्मियों, नगर निगम कर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने थाली तो सिंधिया ने ताली बजाकर जताया आभार
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





