MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी पर सवाल, विपक्ष ने सरकार को घे

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी को लेकर सरकार के दावों पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि अब तक स्पष्ट नहीं है कि इस सुविधा का लाभ आम गरीब जनता को मिलेगा या नहीं।
हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी पर सवाल, विपक्ष ने सरकार को घे

हिमाचल प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी को लेकर सरकार के दावों पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार साढ़े दो साल से रोबोटिक सर्जरी की बातें कर रही है, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि इस सुविधा का लाभ आम गरीब जनता को मिलेगा या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को भी सैद्धांतिक रूप से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा दी जाएगी? साथ ही यह भी बताया जाए कि किन शर्तों पर यह लाभ मिलेगा और सर्जरी की जरूरत पड़ने पर कितने दिनों में तारीख तय होगी?

हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी पर सवाल

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को अभी तक सामान्य इलाज की सुविधा भी नहीं मिल रही है, क्योंकि सरकार की ओर से अस्पतालों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते कई मरीजों का इलाज अधर में लटका है। उन्होंने कहा कि एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी जरूरी जांचों के लिए चार से छह महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सामान्य जांचों के लिए भी लोग महीनों से लाइन में हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस समय डिनर डिप्लोमेसी में व्यस्त हैं और राहुल गांधी के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के कारण शिमला नहीं आ पाए। उनकी अनुपस्थिति के चलते रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत भी टाल दी गई। चमियाना में तय ऑपरेशन अब आगे कब होंगे, इसकी तारीख भी तय नहीं की गई है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया कि क्या जनहित से बड़ा डिनर है?

वहीं दूसरी ओर, जयराम ठाकुर ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एचपीयू और नौणी विश्वविद्यालय के कर्मचारी सात तारीख तक वेतन का इंतजार कर रहे हैं और मजबूरी में धरने पर बैठ गए हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके।