Tue, Dec 23, 2025

महात्मा गांधी का नाम हटाने से भड़की कांग्रेस, मंजीरें, शंख बजाकर किया प्रदर्शन, BJP पर साधा निशाना

Reported by:Shakil Ansari|Edited by:Atul Saxena
Published:
गांधी एक नाम नहीं है एक विचारधारा है जिसे भारत ही नहीं पूरी दुनिया मानती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी गोडसे की विचारधारा को मानती है इसलिये गांधी का विरोध करती है।
महात्मा गांधी का नाम हटाने से भड़की कांग्रेस, मंजीरें, शंख बजाकर किया प्रदर्शन, BJP पर साधा निशाना

Indore Congress protest

केंद्र कि मोदी सरकार ने  महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) की जगह “विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 (VB-G RAM G) को लागू किया है, योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने से कांग्रेस आक्रोशित है और प्रदर्शन कर रही है।

विरोध के क्रम में आज रीगल तिराहे पर शहर कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी  इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में झांझ मंजीरे बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया , कांग्रेस योजना से गांधी का नाम हटाने और संचालन के तरीके में परिवर्तन किये जाने से आक्रोशित है और भाजपा सरकार क विरोध कर रही है।

कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांधी एक नाम नहीं है एक विचारधारा है जिसे भारत ही  नहीं पूरी दुनिया मानती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी गोडसे की विचारधारा को मानती है उन्होने कहा योजना जो नाम था वही किया जाये यदि नाम में परिवर्तन नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

भाजपा आखिर कौन सी विचाधारा की समर्थक है स्पष्ट करे

जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा कि मनरेगा योजना कांग्रेस की सरकार ने 2006 में शुरू की थी योजना के मूल उद्देश गरीबों को रोजगार मिले और इसका वहन केंद्र सरकार करती थी, वानखेड़े ने सवाल भी किया कि आखिर गांधी जी से क्या आपत्ति है जहां भी गांधी का नाम आता है उनके नेता विरोध करते हैं,  भाजपा आखिर कौन सी विचाधारा की समर्थक है स्पष्ट करे,  हम लोग लोकतंत्र में विश्वास करते है लोकतंत्र की लड़ाई जारी रहेगी।

भावांतर योजना के नाम पर किसानों को ठगने का आरोप 

भावांतर योजना के सवाल पर अपने जवाब में विपिन वानखेड़े ने कहा कि किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है चाहे खाद की बात हो बिजली की बात हो चाहे मुआवजे की बात हो भावांतर योजना के नाम पर किसानों को सिर्फ गुमराह कर ठगने का प्रयास किया जा रहा है आने वाले समय में किसान भाई इसका जवाब देंगे।

शकील अंसारी की रिपोर्ट