MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

आज से शुरू हुई इंदौर-रीवा विमान सेवा, 15 घंटे का लंबा सफर अब सिर्फ पौने दो घंटे में होगा पूरा

Written by:Bhawna Choubey
Published:
विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन। इंदौर-रीवा सीधी विमान सेवा शुरू होते ही सफर आसान हो गया। व्यापार, शिक्षा, इलाज और रोजगार के नए रास्ते खुले। आठ जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलने वाला है।
आज से शुरू हुई इंदौर-रीवा विमान सेवा, 15 घंटे का लंबा सफर अब सिर्फ पौने दो घंटे में होगा पूरा

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। आज से इंदौर-रीवा विमान सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। अब जो सफर ट्रेन या बस से करीब 15 घंटे में पूरा होता था, वही सफर सिर्फ 1 घंटा 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।

यह सिर्फ एक फ्लाइट की शुरुआत नहीं है, बल्कि विंध्य और मालवा क्षेत्र के बीच दूरी को कम करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह सेवा उन हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो काम, पढ़ाई, इलाज या व्यापार के लिए बार-बार इंदौर और रीवा के बीच सफर करते हैं।

इंदौर-रीवा सीधी फ्लाइट के बारें में

सोमवार 22 दिसंबर से इंडिगो एयरलाइंस की यह सीधी उड़ान शुरू हो चुकी है। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट, इंदौर से प्रतिदिन 70 सीटर विमान रीवा के लिए उड़ान भरेगा। पहले ही दिन सभी सीटों का फुल होना इस बात का संकेत है कि लोग लंबे समय से इस सेवा का इंतजार कर रहे थे। इंदौर-रीवा विमान सेवा से न सिर्फ यात्रा आसान हुई है, बल्कि समय और ऊर्जा दोनों की बड़ी बचत होगी।

उड़ान का पूरा शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उड़ान का समय आसान और संतुलित रखा गया है। इंदौर से रीवा जाने वाली फ्लाइट 6ई 7363 सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:15 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं रीवा से इंदौर आने वाली फ्लाइट 6ई 7364 दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3:25 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह शेड्यूल ऐसे समय रखा गया है कि कारोबारी, अधिकारी, छात्र और मरीज सभी इसका फायदा उठा सकें।

किराया कितना है और जानें बुकिंग का हाल

इंदौर-रीवा फ्लाइट का शुरुआती किराया करीब 4700 रुपये रखा गया है। हालांकि, पहले दिन के लिए सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी थीं। इससे साफ है कि लोग इस सेवा को लेकर काफी उत्साहित हैं। ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मांग और बढ़ सकती है, जिससे आगे चलकर और फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना भी बन सकती है।