MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

महिलाओं को सखा कैब की सौगात, सांसद ने दिखाई हर झंडी

Written by:Mp Breaking News
Published:
महिलाओं को सखा कैब की सौगात, सांसद ने दिखाई हर झंडी

इंदौर। आकाश धौलपुरे। 

इंदौर में सोमवार शाम को एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख हर कोई चौंक गया। दरअसल, इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी एक कार में बैठे और महिला टैक्सी ड्राइवर ने कार के क्लच को दबा दिया फिर क्या गियर लगते कार ऐसे चली जैसे कोई प्रोफेशनल टैक्सी ड्राइवर तेजी से कार को भगा ले गया हो। बता दे कि इंदौर सांसद ने इंदौर में एक ऐसी सुविधा का आगाज किया है जिसने ना सिर्फ महिला यात्रियों की उठने वाले सुरक्षा के सवालों को थाम दिया है बल्कि उन महिलाओं के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है जो अपनी आजीविका चलाने के लिए अब तक घर के सदस्यों पर निर्भर थी। हम बात कर रहे है इंदौर एयरपोर्ट से शुरू हुई उस व्यवस्था की जिसकी सहायता कई महिलाओं को रोजगार मिला है। इंदौर सांसद ने आज से महिलाओं द्वारा संचालित सखा कैब की शुरुआत की है जिसमे बैठकर अपने गंतव्य तक जाने वाली भी महिलाएं होगी और कैब  के  की ड्राइवर भी महिला ही होंगी। कैब में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के बाहर अराइवल के सामने कैब (टैक्सी) उपलब्ध होगी। इंदौर के सांसद  शंकर लालवानी ने अपने हाथो से विमानतल पर महिला यात्रियों के उपयोग हेतु समाज में वंचित महिलाओ जिनको एक NGO द्वारा ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया, उनके द्वारा संचालित सखा कैब्स का  शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया जिसके बाद लग रहा है कि अब मिनी मुंबई भी मुंबई की तर्ज पर परफेक्शन की ओर कदम बढ़ा रही है। फिलहाल, महिला कैब का संचालन शुरू हो गया है जिसमे सांसद ने शुरुआत में खुद सफर किया और यदि भविष्य में इसमें सुधार की गुंजाईश होगी तो ना सिर्फ सांसद बल्कि एयरपोर्ट सलाहकार समिति भी उस पर नजर बनाए रखेगी।