MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इंदौर में सब-इंस्पेक्टर के साथ की अभद्रता, हिरासत में दो आरोपी, दो फरार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं।
इंदौर में सब-इंस्पेक्टर के साथ की अभद्रता, हिरासत में दो आरोपी, दो फरार

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब चार युवकों ने बाणगंगा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और दो आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं।

जबरन गाड़ी में बैठाया

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने सब-इंस्पेक्टर को जबरन उनकी गाड़ी में बैठाया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना में विकास डाबी नामक एक जेल प्रहरी भी शामिल था, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

दो फरार

घटना का वीडियो सामने आया विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर, शकील अंसारी