Hindi News

ना कैनवास, ना फ्रेम… बोतल में बसाया क्रिकेट का इतिहास, इंदौर के कलाकार का अनोखा कमाल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
इंदौर के एक कलाकार ने अपने हुनर से क्रिकेटरों को बोतल के भीतर उतार दिया। 14 सालों से विराट कोहली और रोहित शर्मा का बारीक आर्ट संभालकर रखा है। अब बस एक ही सपना है, यह कला खुद खिलाड़ियों तक पहुंचे।
ना कैनवास, ना फ्रेम… बोतल में बसाया क्रिकेट का इतिहास, इंदौर के कलाकार का अनोखा कमाल

इंदौर की गलियों में हुनर की कोई कमी नहीं है। यहीं रहने वाले एक साधारण से कलाकार ने अपने जुनून और धैर्य से ऐसी कला रची जो देखने वालों को हैरान कर देती है। यह कलाकार पिछले 14 सालों से क्रिकेटरों की तस्वीरें बोतलों के अंदर बना रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का आर्ट उसने इतनी बारीकी से बोतल में उतारा है कि पहली नजर में आंखें ठहर जाती हैं।

क्रिकेटरों को बोतल में उतारने का अनोखा हुनर

इंदौर के इस आर्टिस्ट की कला सामान्य पेंटिंग या स्केच से बिल्कुल अलग है। वह कांच की बोतल के अंदर बेहद पतली ब्रश और खास औजारों से क्रिकेटरों की आकृति बनाता है। इसमें जरा सी चूक पूरी मेहनत खराब कर सकती है। क्रिकेटरों को बोतल में उतारने का यह काम आसान नहीं है। कलाकार बताता है कि एक-एक आर्ट पीस तैयार करने में कई-कई दिन लग जाते हैं। सांस रोककर काम करना पड़ता है ताकि हाथ न हिले।

14 सालों से सहेजा विराट-रोहित का आर्ट

इस कलाकार ने करीब 14 साल पहले क्रिकेट को अपने आर्ट का विषय बनाया। उस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा आज जैसे सुपरस्टार नहीं थे लेकिन कलाकार को उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। उसने सोचा कि इन खिलाड़ियों को अपनी कला में उतारना एक दिन खास बन जाएगा। इतने सालों तक इस आर्ट को सुरक्षित रखना भी अपने आप में बड़ी चुनौती रही है। बोतल कांच की होती है जरा सी लापरवाही से टूट सकती है। बावजूद इसके कलाकार ने इसे अपने बच्चों की तरह संभालकर रखा।

इच्छा है कि यह आर्ट खुद विराट और रोहित तक पहुंचे

इस इंदौरी कलाकार की सबसे बड़ी इच्छा यही है कि वह अपनी बनाई हुई कला विराट कोहली और रोहित शर्मा को खुद सौंप सके। उसका मानना है कि यह आर्ट सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि सालों की मेहनत और भावनाओं का प्रतीक है। वह कहता है कि अगर उसके आर्ट को इन खिलाड़ियों का आशीर्वाद मिल जाए, तो उसे लगेगा कि उसकी मेहनत सफल हो गई।