MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

और बढ़ीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें, अब लगी NSA, इंदौर कलेक्टर ने जारी किये आदेश

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है।
और बढ़ीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें, अब लगी NSA, इंदौर कलेक्टर ने जारी किये आदेश

लव जिहाद और धर्मान्तरण मामले के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, पिछले दिनों पुलिस ने अनवर कादरी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था और अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उस पर NSA की कार्यवाही की गई है, इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने इसके आदेश जारी किये हैं।

अनवर कादरी अभी भी फरार है, इंदौर पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है, उल्लेखनीय है कि इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों अल्ताफ खान और और साहिल खान को लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया था पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए अनवर कादरी ने कहा था और इसके लिए पैसे दिए थे।

विभिन्न थानों ने दर्ज हैं 18 मामले 

ये खुलासा होने के बाद पुलिस ने बाणगंगा थाने में अनवर कादरी के खिलाफ दो मामले दर्ज किये लेकिन इसी बीच मौका देखकर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी फरार हो गया, पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला तो मालूम चला कि अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत शातिर अपराधी है उसके विरुद्ध इंदौर के अलग अलग थानों में 18 अपराध दर्ज हैं , जिसके बाद पुलिस ने उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

इंदौर DM ने अनवर पर लगाई NSA 

पुलिस लगातार अनवर कादरी को तलाश रही है लेकिन वो कहाँ छिपा है ये पता नहीं कर पा रही अब इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध रखने के आदेश दिए हैं यानि NSA लगा दी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट