MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

50 लाख लेकर 70 लाख देने का दिया लालच, ठगी कर आरोपी फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश कर रही पुलिस

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
फरियादी ने 6 अगस्त से 12 अगस्त तक अलग अलग लोगों से मिलकर पैसे जमा किये और एनजीओ को 50 लाख रुपये दे दिए जिसे लेकर वो फरार हो गए, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
50 लाख लेकर 70 लाख देने का दिया लालच, ठगी कर आरोपी फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश कर रही पुलिस

इंदौर की विजयनगर थाना पुलिस ने 50 लाख की ठगी करने वाले एक गिरोह के 6 आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों में एक आरोपी राजस्थान का रहने वाला है जबकि दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है, पुलिस शेष 4 आरोपियों को तलाश कर रही है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रतलाम के रहने वाले समर्थ पाटीदार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ एक फर्जी एनजीओ के लोगों ने स्कीम के नाम पर ठगी की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके दोस्त ने उसकी मुलाकात अपने साथी से कराई थी जिसके बाद एनजीओ के लोग उससे मिले थे।

लालच देकर 50 लाख की ठगी

फरियादी समर्थ ने बताया कि 6 लोग उससे मिले और कहा कि ऑर्बिट मॉल में हमारा ऑफिस है हम पैसा लेते हैं और उसे अलग अलग स्कीम में बढ़ाकर लौटा देते हैं, आप 50 लाख दोगे तो 70 लाख कुछ दिन में ही वापस कर दिया जायेगा, वो उनकी बातों में आ गया और कई जगह से पैसा इकट्ठा कर 50 लाख रुपये दे दिए।

मोबाइल बंद, ऑफिस पर लटका मिला ताला 

पैसे देने के बाद एनजीओ ने जो समय दिया तब तक वो इंतजार करता रहा लेकिन जब समय निकल गया तो उसने पैसे मांगे तो वे बहाने बनने लगे फिर बाद में सभी ने अपने मोबाइल बंद कर लिए, घबराया समर्थ ऑर्बिट मॉल पहुंचा  तो वहां ऑफिस पर ताला लटका मिला, उसे समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 

विजयनगर पुलिस ने समर्थ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की, इसी क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों मुरली और सुधीर को गिरफ्तार कर लिया, इनके शेष 4 साथी अभी फरार हैं, पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस गिरोह ने और कहाँ कहाँ  वारदात की है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट