इंदौर के तिलक नगर थाना पुलिस को झपटमारी और लूट की वारदातों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद शहर में झपटमारी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
हेलमेट पहनकर देता था घटना को अंजाम
दरअसल तिलक नगर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम आशीष नायडू है, जो मूल रूप से जबलपुर के यादव कॉलोनी का रहने वाला है। जो फिलहाल आरोपी इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित भोला उस्ताद मार्ग पर भोजनालय का संचालन करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी हेलमेट पहनकर एक्टिवा वाहन से वारदातों को अंजाम देता था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।
बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था शिकार
वह खासतौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाता था और उनसे सोने की चेन झपट लेता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 4 झपटमारी और लूट की घटनाएं करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई सोने की चेन और एक एक्सिस स्कूटी जब्त की है। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 4 लाख 52 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस ने बताया कि करीब 10 लाख रुपए ऑन लाइन गेमिंग सट्टे में हार चुका है।
इंदौर से शकील अहमद की रिपोर्ट





