MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

‘पति-पत्नी और वो’ का हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्लफ्रेंड की सरेआम पिटाई

Written by:Mp Breaking News
Published:
‘पति-पत्नी और वो’ का हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्लफ्रेंड की सरेआम पिटाई

इंदौर|  इंदौर में रविवार को सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब युवती की पिटाई उसकी बॉयफ्रेंड के सामने ही उसकी पत्नी ने कर डाली। पत्नी ने दोनों को फिल्म देखते हुए पकड़ा और फिर वेलोसिटी सिनेमा के सामने युवती की जमकर पिटाई कर दी| पिटाई का वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हर कोई पति-पत्नी और वो के इस किस्से की चर्चा कर रहा है| 

घटना इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र के वेलोसिटी टॉकीज की है जहां एक महिला ने अपने पति को उसकी माशूका के साथ मूवी देखते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है की घात लगाए बैठी पत्नि अपनी बहन के साथ वेलोसिटी सिनेमा पहुंची थी और पति व उसकी गर्लफ्रेंड को साथ पकड़ लिया| इसके बाद तो पत्नि और उसकी बहन ने पति की और उसकी माशूका की जमकर धुनाई कर डाली। बीच बचाव के दौरान पति ने गलती न मानते हुए उल्टा अपनी पत्नि को पीटने की कोशिश कर डाली। फिर क्या था पत्नि का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने मल्टीप्लेक्स के गेट पर लाकर अपनी बहन के साथ पति की माशूका के बालों को खींचकर जमीन पर लेटाकर पीट डाला। इस दौरान युवती चिल्लाती रही| 

सरेआम चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख कई लोग वीडियो बनाते तो कुछ बीच बचाव करने आए, कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 20 मिनिट से अधिक चले पति, पत्नि और वो के हंगामे के बाद पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने भेज दिया। पता चला है कि पति पत्नी में  तलाक की स्थिति है  जिसके बाद  पति अपनी माशूका के साथ फिल्म देखने गया था जहां पर पूरा घटनाक्रम हुआ लेकिन बात आगे बढे उसके पहले ही समझाईश देकर समझौते की बात की गई जिस पर फिलहाल तो बात बन गई लेकिन आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल, सिनेमाहाल के बाहर चला ये ड्रामा मोबाइल कैमरों में कैद हो गया है जो जमकर वायरल हो रहा है।