Mon, Dec 29, 2025

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेगा 19000 का बोनस, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेगा 19000 का बोनस, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

विदेश, डेस्क रिपोर्ट। बढ़ती महंगाई के बीच ब्रिटेन की 4Com कंपनी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों के लिए हर महीने बोनस देने का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी को 19 हजार रुपये बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। खास बात ये राशि सैलरी से अलग करके कर्मचारियों को हर महीने दी जाएगी।

यह भी पढ़े.. DA के बाद कर्मचारियों को एक और तोहफा, अब मिलेगा 10000 रुपए तक एडवांस, आदेश जारी, ये रहेंगे नियम

द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की 4Com कंपनी के मालिक गैरी स्कट ने अपने 431 कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अगले नोटिस तक सभी कर्मचारियों को सैलरी के अलावा 19 हजार रुपए हर महीने बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। खास बात ये है कि कर्मचारियों को अगले नोटिस तक उनके एनर्जी बिलों में मदद करने के लिए प्रति महीने 19 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कंपनी के मालिक गैरी स्कट ने ऐलान किया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। इसके तहत कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी को अगली सूचना तक हर महीने 18,909 रुपये बढ़ाकर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। हमारी प्राथमिकता अपनी उस टीम का समर्थन करना है, जिसे हमने वर्षों की मेहनत से बनाया है, ये टीम हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं।

यह भी पढ़े.. CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, CM का दौर रद्द, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बता दें कि साल 1999 में ब्रिटेन की 4Com कंपनी अस्तित्व में आई थी। यह कंपनी दूरसंचार उपकरणों की सप्लाई करती है। यह कंपनी साल 2017 में द संडे टाइम्स के 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर थी। बॉस ने खुद कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर इसकी घोषणा की है।