MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

VIDEO : Space X के रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हुए 4 अंतरिक्ष यात्री, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
VIDEO : Space X के रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हुए 4 अंतरिक्ष यात्री, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के सबसे अमीर और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Space X ने आज (11 नवंबर) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के साथ मिलकर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना किया। इस अंतरिक्ष अभियान को क्रू 3 (Crew 3) नाम दिया गया है। इसी के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है। दरअसल इस यात्रा में क्रू के पृथ्वी की कक्षा पार करते ही 60 वर्षों के इतिहास में 600 लोगों के अंतरिक्ष में जाने का अनोखा रिकार्ड बन गया है।

ये भी पढ़ें- अब Whatsapp पर मिलेगी ये सारी जानकारी, शिकायत भी कर सकेंगे दर्ज, ये है प्रक्रिया

बता दें, दो दिन पहले ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान से चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर लौटा था। वहीं खराब मौसम के साथी कई कारणों के चलते काफी देरी के बाद आखिरकार बुधवार को स्पेसएक्स का रॉकेट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ है। इस बारे में नासा (NASA) ने बताया कि बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए चार लोगों में जर्मनी के मैथियस मौरर भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरिक्ष जाने वाला 600वां व्यक्ति करार दिया गया है, यानि मैथियस मौरर के अंतरिक्ष में जाते ही 600 लोगों का अंतरिक्ष में जाने का नया रिकार्ड बन गया है।