Tue, Dec 30, 2025

ट्रंप ने Apple CEO से कहा “भारत में मैन्युफैक्चरिंग मत करो”, USA प्रोडक्शन पर फोकस, टैरिफ्स की वजह से अमेरिकन प्रोडक्ट्स बेचना मुश्किल!

Written by:Ronak Namdev
Published:
USA के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग को कहा। भारत को हाई टैरिफ देश बताया, लेकिन दावा किया कि भारत ने ज़ीरो टैरिफ डील ऑफर की। जानिए क्या है पूरा मामला और क्या बोले अमेरिका के राष्ट्रपति
ट्रंप ने Apple CEO से कहा “भारत में मैन्युफैक्चरिंग मत करो”, USA प्रोडक्शन पर फोकस, टैरिफ्स की वजह से अमेरिकन प्रोडक्ट्स बेचना मुश्किल!

15 मई 2025 को दोहा, कतर में एक बिज़नेस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक को भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दी। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी बातचीत के बाद एप्पल USA में प्रोडक्शन बढ़ाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने USA को ज़ीरो टैरिफ डील ऑफर की, जिसकी भारत की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई।

एप्पल ने भारत को iPhone मैन्युफैक्चरिंग का अहम हब बनाया है, जो ट्रंप के बयान से टकराता है। 2024-25 में भारत में $22 बिलियन के iPhones बनाए गए, जो ग्लोबल प्रोडक्शन का 18-20% है। टिम कुक ने हाल ही में कहा, “2026 तक USA में बिकने वाले ज़्यादातर iPhones भारत से होंगे।” ट्रंप का फोकस USA में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर है, जबकि एप्पल चीन पर डिपेंडेंसी कम करने के लिए भारत पर दांव लगा रहा है। इस न्यूज़ में ट्रंप का स्टेटमेंट और भारत में एप्पल की ग्रोथ की पूरी कहानी है।

ट्रंप का टिम कुक को बयान

दोहा में 15 मई 2025 को ट्रंप ने टिम कुक से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा, “हमने तुम्हें अच्छा ट्रीट किया, चीन में तुम्हारे प्लांट्स बरदाश्त किए। अब तुम भारत में बना रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम वहाँ बनाओ।” ट्रंप ने भारत को हाई टैरिफ देश बताया, जहाँ 10-20% टैरिफ्स की वजह से अमेरिकन प्रोडक्ट्स बेचना मुश्किल है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि भारत ने USA को ज़ीरो टैरिफ डील ऑफर की, जिसका कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।

ट्रंप ने कहा कि उनकी बात के बाद एप्पल USA में प्रोडक्शन बढ़ाएगा, लेकिन कोई स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं दीं। ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एप्पल पर प्रेशर डाला। फरवरी 2025 में उन्होंने कुक से मेक्सिको के प्लांट्स USA शिफ्ट करने को कहा। 2019 में कुक ने ट्रंप को कुछ प्रोडक्ट्स पर टैरिफ छूट के लिए मनाया था। ट्रंप का मकसद USA में जॉब्स और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना है, लेकिन उनका भारत वाला बयान एप्पल की स्ट्रैटेजी और भारत-USA ट्रेड टॉक्स से टकरा रहा है।

भारत में एप्पल की प्रोडक्शन ग्रोथ

एप्पल ने भारत में iPhone प्रोडक्शन को बड़ा हब बनाया है। भारत में 3 प्लांट्स हैं, तमिलनाडु में 2 (फॉक्सकॉन और टाटा) और कर्नाटक में 1 (टाटा)। 2 और प्लांट्स पाइपलाइन में हैं। 2024-25 में भारत में $22 बिलियन के iPhones बनाए गए, पिछले साल से 60% ज़्यादा। मार्च 2025 में भारत से $2 बिलियन के iPhones USA भेजे गए। टिम कुक ने मई 2025 में कहा, “2026 तक USA में बिकने वाले ज़्यादातर iPhones भारत से होंगे।” iPads, MacBooks, Apple Watches, और AirPods ज़्यादातर वियतनाम से बनते हैं।

एप्पल की भारत स्ट्रैटेजी चीन पर डिपेंडेंसी कम करने और USA के टैरिफ्स से बचने की है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट चीन से 5-8% ज़्यादा है, लेकिन एप्पल ने फॉक्सकॉन और टाटा के साथ प्रोडक्शन बढ़ाया। ट्रंप के बयान से एप्पल की प्लानिंग पर असर पड़ सकता है, खासकर अगर भारत-USA ट्रेड टॉक्स में टैरिफ्स पर डील नहीं हुई। भारत में कुछ लोग ट्रंप के बयान को भारत की टेक हब ग्रोथ के खिलाफ मान रहे हैं, लेकिन कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया।