Thu, Dec 25, 2025

मध्यप्रदेश STF को मिली बड़ी सफलता, 599 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Published:
Last Updated:
एसटीएफ टीम ने लाखों के गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई "नशे से दूरी" अभियान से तहत की गई है। आगे की पूछताछ जारी है। 
मध्यप्रदेश STF को मिली बड़ी सफलता, 599 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एक विशेष अभियान के तहत एमपी एसटीएफ को गाँजा तस्करी पर बड़ी सफलता मिली है। 25 दिसंबर गुरुवार को गांजा तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 599 किलोग्राम गांजा समेत एक ट्रक को भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। 

डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा “नशे से दूरी” अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। गोपनीय सूचना मिलने पर एसटीएफ प्रमुख पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ जबलपुर राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन पर एसटीएफ ने दो स्पेशल टीमों का गठन किया गया। फिर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

सीक्रेट कंपार्टमेंट में गांजा रखा गया था 

एसटीएफ की टीम अनुपूर जिले के घने जंगल वाले रास्ते पर वाहनों की निगरानी के लिए तैनात थी। इस दौरान संदिग्ध ट्रक की जांच की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक के अंदर लोहे के चादर से बने विशेष गुप्त कंपार्टमेंट बनाए गए थे। जहां पैकेटों में बंद लाखों का गाँजा छुपाया गया था। इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा था। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ शुरू 

गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम अंकित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह पटेल बताया जा रहा है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आगे इस मामले से जुड़े अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। एसटीएफ टीम का नेतृत्व संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर कर रहे थे। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, अंजनी पाठक, सूपर्णानंद, निर्मल पटेल और अन्य पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका भी रही।