MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपाया, शिनाख्तगी में जुटी पुलिस

Written by:Mp Breaking News
Published:
महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपाया, शिनाख्तगी में जुटी पुलिस

जबलपुर। बरगी थाना के बहोरीपार गाँव स्थित केनाल से लगे खेत पर महिला का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत संजय भाटिया नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने महिला के विषय में तुरंत सूचना बरगी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी हत्या संबंधित सूचना दी गई।मृतक अज्ञात महिला की उम्र 25-30 वर्ष की बताई जा रही है।महिला के सिर मे बायें तरफ चोटे लगी है और महिला पीले एवं कत्थे रंग की कपड़े पहने हुए है।इधर सूचना मिलने पर एसपी अमित सिंह,अति.पुलिस अधी़क्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल,एफ.एस.एल टीम मौके पर पहुँच आसपास बारीकी से निरीक्षण किया।शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर भी पुलिस को मिला जिससे आंशका जताई जा रही है कि महिला के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या की गई है।पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर शव को झाडियों मे छिपाए जाना पाया है।बरगी थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।