MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अलीराजपुर: विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, की ये मांग

Published:
अलीराजपुर: विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, की ये मांग

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी

वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण देश में लाकडाऊन पिछले 21 दिनों से जारी है। मंगलवार को लाक डाऊन की अवधि 3 मई तक बढा दी गई। जिसके कारण जो परिवार मजदूरी के सहारे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है। वे इस लाक डाऊन के कारण अपनी दैनिक आवश्यक समस्याओं के कारण परेशान हो रहे है।

विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र पत्र लिखकर यह मांग की है कि आदिवासी परिवार को मनरेगा भत्ता दिया जाना चाहिए। महामारी से उपजे संकट काल के बीच में उनके लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में यह भत्ता उनके लिए एक सहयोग का काम करेगा।  उन्होंने कहा कि हमारे जिले में आदिवासी परिवार अधिकतर मजदूरी पर निर्भर है। इसलिए उन्हे मनरेगा भत्ता दिया जाना चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री चौहान से मांग की कि इस विकट परिस्थिति में जिले के सी जाबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा भत्ता दिया जाए। जिससे इन परिवारों का भरण पोषण हो सके।