MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Jabalpur News: बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट, आरोपी की तलाश जारी

Published:
Jabalpur News: बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट, आरोपी की तलाश जारी

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बांध बनाने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों के साथ लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, बुधवार की रात को बोलेरो में सवार होकर दो लोग जबलपुर से नरसिंहपुर जा रहे थे। इस दौरान चरगवां थाने से थोड़ी ही दूर आगे बढ़ने पर बाइक में सवार दो लोग आए और ड्राइवर को रोक कर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। गाड़ी में सवार दोनों ही लोग जब तक संभल पाते तब तक आरोपी रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

करीब 50 लाख रुपए की हुई लूट

वहीं, लूट की इस वारदात को लेकर दोनों फरियादी चरगवां थाने पहुंचे और अपने साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस को बताई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर में एक कंपनी बांध बना रही है। बांध में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन देना था, जिसके लिए कंपनी के दो कर्मचारी बुधवार को जबलपुर आए थे और यहां से एक फर्नीचर व्यवसाय के पास से करीब 50 लाख रुपए लेकर नरसिंहपुर जा रहे थे।

आरोपियों की तलाश जारी

घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दूबे का कहना है कि आरोपियों की तस्वीर सामने आई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस का यह भी कहना है कि बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि बैग में कितने रुपए थे। फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर घटना के 15 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यवाई पर अब सवाल उठने लगे हैं।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट