Sat, Dec 27, 2025

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, कार के परखच्चे उड़े

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, कार के परखच्चे उड़े

जबलपुर| सीहोरा-जबलपुर बायपास पर आज सुबह हुए ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई| जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी मुताबिक छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव निवासी कौशल अली अपनी पत्नी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ उत्तर प्रदेश के फतहपुर से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी बायपास के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से कार की भिड़त हो गई।हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई।आनन फानन में स्थानीय लोग और सीहोरा पुलिस मौके पर पहुँच रेस्क्यू शुरू किया और क्रेन की मदद से करीब एक घन्टे में सभी को बाहर निकाला।हादसे में कौशल अली -नूरी और मास्टर आहिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नसरीन-सना और हिना को गंभीर चोटे आई है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।कौशल अली के अलावा परिवार के अन्य सदस्य चार अलग अलग कार में सवार थे।बताया जा रहा है कि कौशल की कार सबसे आगे थी जैसे ही सीहोरा के आगे बायपास के पास कार पहुँची तभी ट्रक से टक्कर हो गई।हादसे में कार पुलिया के नीचे गिर गई थी जिसे क्रेन की मदद से सड़क पर लाया गया।फिलहाल हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसे सीहोरा थाना पुलिस तलाश कर रही है।