MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रैली निकालकर ट्रैफिक पुलिस करेगी लोगों को जागरुक, महापौर-विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
रैली निकालकर ट्रैफिक पुलिस करेगी लोगों को जागरुक, महापौर-विधायक ने दिखाई हरी झंडी

जबलपुर। वाजिद खान।

यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक पूरे प्रदेश में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जबलपुर में भी सोमवार को बाइक रैली इस मौके पर निकाली गई। महापौर स्वाति गोडबोले और विधायक अशोक रोहाणी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

पुलिस लाइन से शुरू हुई बाइक रैली इंद्रा मार्किट, सदर, कटंगा, गोरखपुर, बस स्टैंड, मालवीय चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस मौके पर ट्रैफिक एएसपी अमृत मीना ने बताया की बेतहरीब तरीके से वाहन चालने पर लगातार वाहन चालकों की मौत हो रही है। यही वजह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यात्रा सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में जिला मुख्यालय से मिले निर्देश पर आज पुलिस लाइन में समारोह आयोजित किया गया।शनिवार और रविवार अवकाश का होने के चलते आज यह कार्यक्रम किया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी भी यहां मौजूद लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर पूरे शहर में भ्रमण आज यह रैली की गई है।इसके साथ साथ स्कूल और कॉलेज में भी पुलिस जाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का काम करेगी।आज के इस कार्यक्रम में कलेक्टर भरत यादव और एसपी अमित सिंह भी मौजूद रहे।