बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी कर रहे अभ्याथियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। BPSC ने मंगलवार को 70वीं संयुक्त मुख्य (Mains) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि BPSC की इस परीक्षा में 5401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। मुख्य (लिखित) परीक्षा इसी वर्ष 25 से 30 अप्रैल तक पटना स्थित 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 2035 पदों के लिए यह परीक्षा हुई है। इसमें कुल 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BPSC 70th Mains Result 2025 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Results: 70th Combined Main (Written) Competitive Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर खुल जाएगी।
- इस फाइल में अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए ‘Ctrl+F’ (कंप्यूटर पर) या सर्च बार (मोबाइल पर) का उपयोग करें।
- यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए चयनित हो गए हैं।
मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब अगले चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू राउंड के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे। ऐसे में मेंस क्लियर करने वाले अभ्यर्थी अब इंटरव्यू के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें। आगे की जानकारी आयोग की वेबसाइट और आपके ईमेल पर उपलब्ध की जाएगी इसलिए अपना ईमेल चेक करते रहें।





