Tue, Dec 30, 2025

आज BPSSC जारी करेगा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की फाइनल मार्कशीट, ऐसे करें चेक

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
आज BPSSC जारी करेगा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की फाइनल मार्कशीट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) बिहार पुलिस में आज सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए फाइनल मार्कशीट जारी करेगा। जिन भी उम्मीददवारों ने आवेदन दिया था, वह BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आवेदकों के लिए मार्कशीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।

बता दें, बिहार पुलिस में कुल 2,213 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली गई थीं। इन रिक्तियों में से 1,998 रिक्तियां पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 198 सार्जेंट पद के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़े … हजारों कर्मचारियों के नियमितीकरण पर आई बड़ी अपडेट, लग सकता है झटका, नई भर्ती की तैयारी में सरकार

ऐसे करें चेक

स्टेप 1 : BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट – bpssc.bih.nic.in या नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
स्टेप 2 : होमपेज पर उपलब्ध ‘सब-इंस्पेक्टर/सार्जेंट इन बिहार पुलिस मार्कशीट’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : आपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें
स्टेप 4 : अप्पकी BPSSC SI या सर्जेंट मार्कशीट प्रदर्शित होगी, उसे डाउनलोड करें

परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

ये थी चयन प्रक्रिया

आयोग प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर आवेदकों का चयन करेगा। अधिक जानकारी और प्रश्नों के लिए, आवेदक BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।