Thu, Dec 25, 2025

Government Job: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, 18 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें डीटेल

Published:
Last Updated:
Government Job: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, 18 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें डीटेल

Government Job: नेशनल हाउसिंग बैंक में कुल 43 पदों पर भर्ती (NHB Recruitment) निकली है। 28 सितंबर से आवेदन शुरू हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट nbi.org. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारी की नियुक्ति जनरल मैनेजर, असिस्टेंट नैनेजर , सप्लीकेशन डेवलपर, जनरलिस्ट, चीफ इकोनोमिस्ट, प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर समेत अन्य कई पदों पर होगी।

पात्रता

विभिन्न पदों के लिए योग्ता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। चीफ इकोनॉमिस्ट के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। जनरल मैनेजर के लिए उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट में ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष है। डेप्यूटी मैनेजर (सेकेल-2) और एप्लीकेशन डेवलपर पर 23-32 वर्ष आयु के कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं। पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (यहाँ क्लिक करें ) जरूर देखें।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbi.org. in पर जाएं।
  • अब “Oppurtunites” के सेक्शन में “Current Vacancy” पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र को सही से भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद दस्तावेजों को जमा करें।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्टआउट निकाल लें।