MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

युवाओं के लिए अच्छी खबर ! भारतीय वायु सेना दे रहा है नौकरी का अवसर, जाने किन पदों के लिए होगी भर्ती

Published:
Last Updated:
युवाओं के लिए अच्छी खबर ! भारतीय वायु सेना दे रहा है नौकरी का अवसर, जाने किन पदों के लिए होगी भर्ती

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । यह खबर उन लोगों के लिए है जो भारतीय वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं , लेकिन कम पढ़े – लिखे होने के कारण  उन्हें एयरफोर्स में जाने का मौका नहीं मिल पाता। बता दें कि  शीट मेटल वर्कर , machinist , welder mechanic सहित अन्य कई  पदों पर भर्ती के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। बता दे कि भर्ती के लिए कुल रिक्त पद कि संख्या 51 है ।

यह भी पढ़े … India Press Freedom Report:- मध्यप्रदेश पत्रकारों पर होने वाले हमलों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर , 16 पत्रकार हमले दर्ज किये गये

8वीं पास भी कर पाएंगे आवेदन

उम्मीदवारों की पद पर नियुक्ति एक  व्यक्तित्व परीक्षण / इंटरव्यू के बाद  किया जाएगा । इन पदों के लिए आठवीं और दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस वर्ष आईएएफ  द्वारा  मशीनिस्ट ( Machinist) के 4 पद , शीट मेटल वर्कर ( Sheet Metal Worker) के 7 पद , वेल्डर ( welder ) के 6 पद , मैकेनिक रेडियो और रडार एयरक्राफ्ट (Mechanic Radio and Radar Aircraft) के 9 पद, इलेक्ट्रीशियन एयरक्राफ्ट( Electrician Aircraft) के 24 पद और पेंटर( painter ) के 1 पद पर भर्ती कि जायेगी ।