NCERT Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 8 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों और संस्थानों में कुल 173 पदों को भरा जाएगा। बता दे कि NCERT शिक्षा मंत्रालय के तहत एक ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन है, जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। भर्ती डायरेक्ट एक ओपन कॉम्पिटिटिव एग्जाम के माध्यम से की जाएगी। इसमें सफल होने वालों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
NCERT Recruitment 2025
विभाग का नाम: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT)
पद का नाम: नॉन-टीचिंग (लेवल-2,-5, 6-8, 10-12)
पे लेवल के अनुसार पदों का विवरण
- लेवल 10–12: इस श्रेणी में कुल 9 पद निर्धारित किए गए हैं। इसमें 1 SC, 1 OBC (NCL), 1 EWS और 6 UR सीटें शामिल हैं इसके साथ ही 2 पद दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
- लेवल 6–8: इस लेवल में कुल 26 निर्धारित किए गए हैं।। इनमें 1 SC, 2 ST, 8 OBC (NCL), 2 EWS और 13 UR सीटें शामिल हैं, जबकि 4 पद PwBD वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
- लेवल 2–5: 138 पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें 12 SC, 16 ST, 35 OBC (NCL), 8 EWS और 67 UR पद शामिल हैं। इसके अलावा 6 पद PwBD और 13 पद पूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा और योग्यता: उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी: चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 से 78,800 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और परिवहन भत्ता (TA) जैसे अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट , इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन: अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, नेल्लोर, नीरे शिलॉन्ग, अहमदाबाद , गुवाहाटी, कोलकाता ,बेंगलुरु
जानें कैसे करें आवेदन?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें।
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉंट मं अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकालकर रख लें।
NCERT Official Link : http://ncert.ncert.org.in
NCERT Notification






