कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, 2025 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। आयोग द्वारा 16 जनवरी 2026 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 4 फरवरी 2026 से निर्धारित की गई है। इसके लिए 16 जनवरी 2026 से सेल्फ स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट का चयन कर सकते हैं। स्लॉट चयन के लिए विंडो 25 जनवरी 2026 (रात 11:00 बजे) तक खुली रहेगी। ध्यान रखें यदि आप समय पर स्लॉट बुक नहीं करते हैं, तो आयोग खुद अपनी सुविधा अनुसार आपको केंद्र और समय आवंटित कर देगा।
उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
- एक बार सबमिट किया गया विकल्प अंतिम माना जाएगा। चुने गए स्लॉट में कोई और बदलाव की अनुमति नहीं होगी और इस संबंध में आयोग द्वारा कोई भी प्रतिनिधित्व स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर स्लॉट चयन विकल्प का प्रयोग करने में विफल रहता है, तो ऐसा फीडबैक मॉड्यूल के माध्यम से 28 जनवरी 2026 (रात 11:00 बजे) तक परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि कर सकता है।
- जो उम्मीदवार उपरोक्त दो विंडो के माध्यम से पुष्टि करने में विफल रहते हैं, उनके संबंध में यह माना जाएगा कि वे परीक्षा में शामिल होने का इरादा नहीं रखते हैं और उनका प्रवेश पत्र जेनरेट नहीं किया जाएगा।
- स्लॉट आवंटन के संबंध में आयोग का निर्णय सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर किया जाएगा और वही अंतिम और बाध्यकारी होगा।
फरवरी में परीक्षा, कब आएगा प्रवेश पत्र?
मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। परीक्षा तिथि से लगभग 3-4 दिन पहले प्रवेश पत्र (Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। एग्जाम सिटी स्लिप, स्लॉट बुकिंग के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी।
7948 पदों पर होना है भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कुल 7948 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एमटीएस कैटेगरी (18 से 25) के अंतगर्त कुल 6078 पद और एमटीएस कैटेगरी (18 से 27) के लिए कुल 732 पद निर्धारित किए गए हैं। सीबीआईसी और सीबीएन के अंतर्गत हवलदार के कुल 1138 पद रखे गए हैं।
स्लॉट चुनने की प्रक्रिया
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- ‘Candidate’ सेक्शन में जाकर अपना Registration ID और Password डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद “SSC MTS 2026 Exam City & Slot Selection” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी पसंद का एग्जाम शहर, उपलब्ध तारीख और शिफ्ट को चुनें।
- एक बार सब चेक कर लें और फिर Submit/Confirm बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का स्क्रीनशॉट ले लें या उसे डाउनलोड कर लें।
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_020126.pdf





