Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

सर्दियों में कोहरा बना दुश्मन! पौधों को पीला पड़ने से बचाएंगे ये आसान ट्रिक्स

Written by:Bhawna Choubey
Published:
लगातार कोहरा, धूप की कमी और ठंडी हवा आपके गमले और बगीचे के पौधों को धीरे-धीरे कमजोर कर रही है। अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं और बढ़वार रुक गई है, तो ये आसान लेकिन असरदार तरीके पौधों को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं।
सर्दियों में कोहरा बना दुश्मन! पौधों को पीला पड़ने से बचाएंगे ये आसान ट्रिक्स

सर्दियों में जैसे ही कोहरा बढ़ता है, सबसे पहले असर हमारे घरों में लगे पौधों पर दिखने लगता है। कई-कई दिनों तक धूप न निकलने से पौधे सुस्त पड़ जाते हैं। पत्तियों का रंग हल्का पीला होने लगता है, नई कोपलें आना बंद हो जाती हैं और कुछ पौधों में पत्तियां झड़ने भी लगती हैं। आमतौर पर लोग इसे मौसम का असर मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही समय होता है जब थोड़ी सी समझदारी पौधों को बचा सकती है।

पौधे बोल नहीं सकते लेकिन उनके रंग, पत्तियों और बढ़वार से हमें साफ संकेत मिलते हैं। कोहरे और धूप की कमी से पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। अगर समय रहते देखभाल न की जाए, तो पौधे धीरे-धीरे कमजोर होकर सूख भी सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे स्मार्ट और आसान तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।

धूप न मिलने से पौधे पीले क्यों पड़ने लगते हैं

सर्दियों में जब लगातार कोहरा छाया रहता है और सूरज दिखाई नहीं देता, तब पौधों को सबसे बड़ा नुकसान रोशनी की कमी से होता है। पौधे धूप की मदद से ही अपना भोजन बनाते हैं। जब यह प्रक्रिया धीमी हो जाती है, तो पौधों को जरूरी ऊर्जा नहीं मिल पाती। इसका सीधा असर पत्तियों पर दिखता है, जो पहले हल्की पीली और फिर कमजोर होने लगती हैं। इसके साथ ही कोहरे की नमी पत्तियों और मिट्टी पर लंबे समय तक बनी रहती है। इससे जड़ों में हवा का संचार कम हो जाता है और फंगस का खतरा भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि सर्दियों में पौधों की देखभाल गर्मियों से अलग तरीके से करनी पड़ती है।

धूप की कमी में पानी देने का सही तरीका अपनाएं

कोहरे के मौसम में सबसे बड़ी गलती रोज-रोज पानी देना होती है। धूप न निकलने की वजह से मिट्टी की नमी जल्दी सूखती नहीं है। अगर ऐसे में रोज पानी दिया जाए, तो जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा और ज्यादा कमजोर हो जाता है। सर्दियों में पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी जरूर जांचनी चाहिए। अगर ऊपर की करीब एक इंच मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी दें। सुबह के समय हल्का गुनगुना पानी देना बेहतर रहता है। शाम या रात में पानी देने से बचें, क्योंकि ठंड और नमी मिलकर पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।

कोहरा और ओस से पौधों को ऐसे बचाएं

घने कोहरे में पत्तियों पर ओस और नमी की मोटी परत जम जाती है। यह परत पौधों को ठंडा झटका दे सकती है, जिसे कोल्ड स्ट्रेस कहा जाता है। इससे पत्तियां लटकने लगती हैं और धीरे-धीरे पीली पड़ जाती हैं। अगर आपके पौधे ऐसी जगह रखे हैं जहां ओस सीधे गिरती है, तो उन्हें बरामदे, शेड या किसी ढकी हुई जगह पर शिफ्ट कर दें। जहां पौधों को हटाना संभव न हो, वहां रात के समय उन्हें हल्के सूती कपड़े या पतली प्लास्टिक शीट से ढक दें। सुबह कोहरा कम होते ही कवर हटा देना जरूरी है, ताकि पौधों को हवा मिलती रहे।

धूप नहीं है तो रोशनी से पूरी करें जरूरत

जब हफ्तों तक सूरज न दिखे, तब पौधों को रोशनी देना बेहद जरूरी हो जाता है। खासतौर पर इनडोर पौधों के लिए यह तरीका काफी कारगर साबित होता है। साधारण सफेद बल्ब या ग्रो लाइट्स का इस्तेमाल करके पौधों को दिन में कुछ घंटों के लिए तेज रोशनी में रखा जा सकता है। यह तरीका धूप का पूरा विकल्प नहीं है, लेकिन इससे पौधों को जरूरी ऊर्जा मिल जाती है। इससे पत्तियों का पीला पड़ना रुक सकता है और पौधे धीरे-धीरे खुद को संभालने लगते हैं।

पत्तियों की सफाई है सबसे जरूरी कदम

कोहरे के मौसम में पत्तियों पर धूल और नमी की परत जम जाती है। यह परत पत्तियों के छोटे-छोटे छिद्रों को प्रभावित कर सकती है, जिससे पौधों को सांस लेने में परेशानी होती है। ऐसे में हफ्ते में एक-दो बार पत्तियों को हल्के गीले कपड़े से साफ करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे पत्तियां साफ रहती हैं और पौधे बेहतर तरीके से रोशनी का इस्तेमाल कर पाते हैं। यह तरीका खासतौर पर बड़े और चौड़ी पत्तियों वाले पौधों के लिए जरूरी माना जाता है।

मिट्टी और जड़ों की देखभाल पर दें ध्यान

सर्दियों में पौधे ज्यादा सक्रिय नहीं रहते। इस दौरान गमले की मिट्टी सख्त हो जाती है, जिससे जड़ों तक हवा नहीं पहुंच पाती। हम मानते हैं कि हल्की-हल्की गुड़ाई करते रहना पौधों के लिए फायदेमंद होता है। इससे मिट्टी ढीली रहती है और जड़ों को सांस लेने में मदद मिलती है। इस मौसम में ज्यादा खाद देने से बचना चाहिए, खासकर नाइट्रोजन वाली खाद से। ज्यादा खाद नई कोमल पत्तियां निकाल देती है, जो ठंड को सहन नहीं कर पातीं। पौधों की ताकत बढ़ाने के लिए सीमित मात्रा में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल बेहतर रहता है।

पौधों का पीला पड़ना एक संकेत है

पौधों का रंग बदलना सिर्फ मौसम का असर नहीं होता, बल्कि यह एक संकेत भी होता है। पौधे हमें बताते हैं कि उन्हें किस चीज की कमी है। अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो समझना चाहिए कि रोशनी, पानी या हवा के संतुलन में कुछ गड़बड़ है। अगर समय रहते इन संकेतों को समझ लिया जाए, तो छोटे-छोटे बदलाव करके पौधों को फिर से स्वस्थ बनाया जा सकता है।