Tue, Dec 30, 2025

भारत के इस गांव में लें ट्रेकिंग, कैंपिंग और फोटोग्राफी का मजा, घरों से निगाहें हटने का नहीं लेंगी नाम

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित इस सुंदर गांव में आपको जरूर जाना चाहिए। यहां एडवेंचर प्रेमियों के लिए काफी चीजें हैं, जो पर्यटकों को पसंद आती है।
भारत के इस गांव में लें ट्रेकिंग, कैंपिंग और फोटोग्राफी का मजा, घरों से निगाहें हटने का नहीं लेंगी नाम

Adventure Tourism Hub : घूमने-फिरना हर किसी का शौक होता है। इसके लिए लोग पहले से ही प्लानिंग करने लगते हैं। इसके बाद वीकेंड पर या फिर सीजनल छुट्टियों में वह अपनी फैमिली, फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के साथ फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाते हैं। कुछ लोगों को समुद्र की लहरें पसंद होती है, इसलिए वह बीच जाते हैं, तो कुछ लोग पहाड़ की वादियों में सुकून के लिए जाते हैं। यहां वह फोटोग्राफी भी करते हैं। वहीं, इन दिनों तरह-तरह के एडवेंचर भी टूरिस्ट करना पसंद करते हैं। ऐसे में वह उन जगहों की तलाश करते हैं, जहां पर बहुत सारी एक्टिविटीज की जा सके।

आज हम आपको एक ऐसे टूरिस्ट हब के बारे में बताएंगे, जहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, हाइकिंग, वर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं।

जखोल गांव

दरअसल, हम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित जखोल गांव की बात कर रहे हैं, जो कि एडवेंचर टूरिज्म का गढ़ कहलाता है। यहां पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग है। टूरिस्ट यहां पर हर मौसम में आ सकते हैं और अपने ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं। ठंड की बात करें, तो बर्फ की सफेद चादर बिछी होती है। वहीं, अप्रैल से लेकर नवंबर तक यहां फूलों से गुलजार रहते हैं। नजारा काफी अलग और खूबसूरत होता है।

पारंपारिक तरीके से किया जाता है स्वागत

इस गांव में सेब के बगीचे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, देवदार की लड़कियों से बनाई गई घरों से लोगों की निगाहें नहीं हटती। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। यहां की संस्कृति, खान-पान, पहनावा-उढ़ावा लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। पर्यटकों का स्वागत ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर और लोक नृत्य करके किया जाता है। कई बार तो पर्यटक इतने आनंदित हो जाते हैं कि वह भी इसका हिस्सा बन जाते हैं और इस पल का लुफ्त उठाते हैं।

सरूताल

यहां पर्यटक सरूताल ट्रैक का मजा ले सकते हैं, जो समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां एक छोटा सा तालाब है। गांव और खेतों के बीच होकर यहां पहुंचा जा सकता है।

लेकाटाप

आप लेकर लेकाटाप का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां से आपको रकीदून घाटी, केदारकांठा टाप, स्वर्गारोहिणी चोटी, काला नाग चोटी सहित हिमालय की के आसपास की चीजों को करीब से देखने का मौका मिलता है। यह समुद्र तल से 3000 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।

भराड़सर ताल

आप 18 किलोमीटर लंबा भराड़सर ताल का भी लुप्त उठा सकते हैं, जो खूबसूरत स्थलों में शामिल है। यहां का नजारा काफी अलग है। दूर-दराज से लोग यहां की स्थानीय परंपरा को करीब से जानने के लिए पहुंचते हैं और ट्रैकिंग का मजा लेते हैं।

करें एक्सप्लोर

यदि आपको कभी मौका मिले, तो आप जरूर इस जगह को एक्सप्लोर करें। यहां घूमने के साथ-साथ आपको यहां के लोकल कलचर को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस घाटी में एक पौराणिक मंदिर भी है, जो काफी ज्यादा खूबसूरत है। यहां के होमस्टे देवदार की लड़कियों से बने हुए हैं, इसलिए आपका ट्रिप काफी मजेदार और खूबसूरत रहेगा।