Mon, Dec 29, 2025

गर्मियों में करें शिमला-मनाली की हवाई यात्रा, जानें किराया और पैकेज की पूरी डिटेल

Written by:Ronak Namdev
Published:
गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग कहीं घूमने का प्लान है तो IRCTC का नया टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। लखनऊ से शुरू होकर चंडीगढ़, शिमला और मनाली तक ले जाने वाला यह 8 दिन का हवाई टूर शानदार होटल, बढ़िया खाने और लोकल साइटसीइंग के साथ तनाव से दूर छुट्टियों का पूरा मजा देगा।
गर्मियों में करें शिमला-मनाली की हवाई यात्रा, जानें किराया और पैकेज की पूरी डिटेल

अगर आप बच्चों के साथ हिल स्टेशन जाने का सोच रहे हैं और खुद ड्राइव करने या ट्रेन बुक करने में झंझट नहीं चाहते, तो IRCTC का यह नया टूर पैकेज आपके लिए एकदम सही रहेगा। यह हवाई यात्रा लखनऊ से शुरू होगी और टूर में चंडीगढ़, शिमला और मनाली जैसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की यात्रा शामिल होगी। यात्रा की तारीखें 23 मई से 30 मई तक रखी गई हैं।

इस पैकेज में कुल 7 रात और 8 दिन की यात्रा शामिल है, जिसमें यात्रियों को चंडीगढ़ से शुरू कर शिमला और मनाली घुमाया जाएगा। लखनऊ से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ ले जाया जाएगा और वहां से बस द्वारा सभी टूरिस्ट लोकेशन्स की यात्रा होगी। रहने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है, जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों शामिल हैं। पूरे टूर में लोकल साइटसीइंग, होटल ट्रांसफर, खाने और ट्रैवलिंग की संपूर्ण जिम्मेदारी IRCTC की होगी, जिससे यात्रियों को किसी चीज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

चंडीगढ़-शिमला-मनाली घूमने का शानदार प्लान

इस पैकेज में कई मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन शामिल हैं। चंडीगढ़ में सुखना झील, रॉक गार्डन, रोज गार्डन जैसे स्थान दिखाए जाएंगे। शिमला में मॉल रोड, कफरी और चर्च का भ्रमण होगा। वहीं, मनाली में हडिम्बा देवी मंदिर, अटल टनल, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड घुमाया जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले पंडोह डैम और हनोगी माता मंदिर भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे। हर लोकेशन को इस तरह शामिल किया गया है कि आपको हर दिन कुछ नया एक्सपीरियंस मिलेगा चाहे वो मनाली की ठंडी हवाएं हों या शिमला के पुराने चर्च की शांति। यात्रा प्लान इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हर उम्र का व्यक्ति इसका आनंद उठा सके।

Price और बुकिंग डिटेल्स

IRCTC ने इस टूर को अलग-अलग बजट और परिवारों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। यदि कोई यात्री अकेले यात्रा करना चाहता है, तो उसकी कीमत ₹68,800 होगी। दो लोगों के साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति ₹49,950 और तीन लोगों के साथ रुकने पर ₹46,900 प्रति व्यक्ति पड़ेगा। बच्चों के लिए भी अलग रेट हैं बेड सहित ₹39,350 और बिना बेड ₹36,150 प्रति बच्चा रखा गया है।