MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

ACCIDENT IN MP: 30 फिट नीचे खाई में गिरने से 3 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

Published:
Last Updated:
ACCIDENT IN MP: 30 फिट नीचे खाई में गिरने से 3 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

सिंगरौली।राघवेन्द्र सिंह गहरवार।
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरकुनिया स्थित पुल के 30 फिट नीचे गहरे खाई में गिरने से बाइक सवार एक किशोर सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया की तीनों अपाची बाइक पर सवार होकर झिंगुरदा से दुधमनिया जा रहे रहे थे ,जो बिरकुनिया पुल के नीचे गिर गए और काल के गाल में समा गए। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी नीरज नामदेव व टी आई नागेंद्र प्रताप सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को खाई से निकलवाया।

घटना की जानकारी में मोरवा टी आई नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के झिंगुरदा निवासी मृतक विवेक सिंह गोंड पुत्र लक्षमण सिंह उम्र 22 वर्ष , राजकुमार सिंह गोंड पुत्र सोनशाह सिंह उम्र 19 वर्ष व रवि सिंह सिंह पुत्र हरिचरण सिंह उम्र 17 वर्ष आज प्रातः 9 बजे अपाची बाइक क्रमांक UP 64 AF 4693 पर सवार हो कर ग्राम दुधमनिया जा रहे थे कि जैसे ही ग्राम बिरकुनिया स्थित पुलिया के पास पहुंचते हैं कि बाइक के अनियंत्रित होने से तीनों लगभग 30 फिट गहरे खाई में जा गिरे। टी आई श्री सिंह ने आगे बताया कि बाइक के अत्यधिक रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होने से हुए इस हादसे में तीनों के सिर में गंभीर चोट आई जिससे घटना स्थल पर मौत हुई है। टी आई श्री सिंह के अनुसार सम्भवतः तीनो मृतक दुधमनिया स्थित मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो काल के गाल में समा गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेज दिया और मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी मोरवा पुलिस।