लोगों को भारत के अलावा वियतनाम घूमना ही काफी पसंद है, इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि, जिन लोगों के पास लिमिटेड बजट होता है, वह देश में ही विभिन्न स्थानों को एक्सप्लोर कर लेते हैं। वहीं, जिन लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, वह लोग विदेश टूर पर जाते हैं, जिनमें कुछ प्रसिद्ध नाम वियतनाम, मालदीव्स, स्विट्जरलैंड, लंदन आदि शामिल हैं।
इसके लिए वह पहले से ही सारी तैयारी कर लेते हैं, जैसे कि टिकट की बुकिंग, होटल की बुकिंग, जरूरी डॉक्यूमेंट आदि, ताकि उन्हें ट्रिप के दौरान किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए।
वियतनाम का सस्ता होटल
ऐसे में आज हम आपको वियतनाम के उस होटल के बारे में बताएंगे, जहां रुकना एक बर्गर की कीमत से भी सस्ता है। अगर सस्ता हो तो घूमने का मजा दुगना हो जाता है। नहीं, वियतनाम जैसे देश में सस्ता होटल ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन यहां एक दिन स्टे करने की कीमत सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे।
कीमत बस एक बर्गर के बराबर!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वियतनाम में एक ऐसा होटल भी है, जहां आपको 160 रुपए में स्टे करने की सुविधा उपलब्ध है। इतनी महंगाई में इस दाम में होटल बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। होटल का नजारा भी बेहद खूबसूरत है। भले ही यह कमरा बहुत छोटा हो, लेकिन यहां पर बेसिक सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाती हैं। इस होटल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा, मीडिया सूत्रों के अनुसार बेड, पंखा, चार्जिंग पॉइंट और वाई-फाई फैसिलिटी दी जाती है। इस होटल के स्टाफ का बिहेवियर भी बहुत ही अच्छा है।
Leaf Hotel Phu Quoc
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटल का नाम Leaf Hotel Phu Quoc है। दरअसल, वियतनाम की मुद्रा और वहां की कम कीमत पर टूरिज्म पॉलिसी इसकी मुख्य वजह है। वियतनाम में भारतीय रुपए की वैल्यू बहुत ज्यादा है, जिस कारण वहां का लाइफस्टाइल भारत के मुकाबले सस्ता माना जाता है। ऐसे में इस देश के छोटे शहर हों या फिर टूरिस्ट डेस्टिनेशन, वहां होटल काफी सस्ते मिल जाते हैं।
देखें वायरल पोस्ट
इस होटल का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, “इतने में तो भारत में चाय भी नहीं मिलती। हमेशा इससे सस्ती यही आएगी।” एक यूजर ने लिखा, “अगली बार की ट्रिप वियतनाम की होगी, क्योंकि भारत में रहकर काफी खर्च हो रहा है।” यूजर्स का यही कहना है कि भारत में इतनी महंगाई बढ़ रही है, देखने में लग रहा है कि वियतनाम ही जाना पड़ेगा।
Hotel: Leaf hotel
Location: Phu Quoc, VietnamPrice: ₹160/night
(off season discount) pic.twitter.com/7oiul9Wxaw— Harsh Vardhan (@harsh_vardhhan) June 18, 2025





