Wed, Jan 7, 2026

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर तीन साल की छूट, जानें पूरा अपडेट

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यह निर्णय उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं की आकांक्षाओं और परिश्रम के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यूपी सरकार अपने परिश्रमी युवाओं के सपनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ खड़ी है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर तीन साल की छूट, जानें पूरा अपडेट

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोहफा दिया है उनकी सरकार ने अधिकतम आयुसीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है, सरकार ने प्रेसनोट के जरिये इसकी जानकारी दी है वहीं मुख्यमंत्री ने X पर भी इस जानकारी को साझा किया है।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा- ” प्रदेश के युवाओं का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में कुल 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं की आकांक्षाओं और परिश्रम के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यूपी सरकार अपने परिश्रमी युवाओं के सपनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ खड़ी है।

एकसाथ तीन साल की छूट, अभ्यर्थियों को लाभ 

उल्लेखनीय है कि  उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती-2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

32,679 पदों पर की जानी है भर्ती 

सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों को भरे जाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शासनादेश के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) तथा जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को यह आयु शिथिलीकरण एक बार के लिए प्रदान किया जाएगा।

आयुसीमा के कारण वंचित हो रहे अभ्यर्थियों को राहत 

सरकार द्वारा यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के आलोक में लिया गया है। यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।

सीधी भर्ती प्रणाली के तहत की जारही पुलिस भर्ती  

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 31 दिसंबर 2026 को 32,679 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था इनमें सिविल पुलिस के लिए 10,469 पद (महिला और पुरुष), पीएसी में पुरुषों के लिए 15,131 पद, यूपी एसएसएफ में पुरुषों के लिए 1,341 पद और अन्य विभागों में बाकी पद शमी हैं, यह भर्ती सीधी भर्ती के तहत हो रही है, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और अन्य चरण हैं।

पहले 18 से 22 साल थी आयुसीमा 

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी तक चलेगी, इसके लिए ​शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण तय की गई है,  सरकार ने इसके लिए ​पुरुष सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 2007 के बीच) और ​महिला आयु सीमा 18 से 25 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2007 के बीच) रखी गई थी, वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान था लेकिन नोटिफिकेशन जारी होते ही सामान्य जाति की आयु सीमा बढ़ाने को लेकर मांग उठने लगी थी, सोशल मीडिया पर जनरल कैटेगरी के लिए आयु केवल 18 से 22 साल होने पर विरोध शुरू हो गया था, फिर प्रदेश भर में हो रहे विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने आयु सीमा में छूट देने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया।