भोपाल: राजधानी भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हजारों संविदाकर्मियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी और पूर्ववर्ती सरकार द्वारा घोषित संविदा नीति 2023 को हर हाल में लागू किया जाएगा।
संविदा संयुक्त संघर्ष मंच और संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले इस महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश भर से आए संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण, समान कार्य-समान वेतन के आधार पर महंगाई भत्ता और संविदा नीति 2023 को पूरी तरह लागू करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
‘आपकी मांगें जरूर पूरी होंगी’
महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार संविदाकर्मियों के हर हक के लिए साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी विभागों के प्रमुख सचिवों (PS) के साथ चर्चा के बाद इन मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
“आपकी जो मांगें हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा। सभी विभागों के पीएस को आपकी मांगें बताएंगे उसके बाद मैं उन्हें पूरा करूंगा। 2023 की जो नीति है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री
‘दिल तोड़ने वाला नहीं हूं’
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन और ई-गवर्नेंस जैसे सभी विभागों में संविदाकर्मी बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा, “मैं आपका दिल तोड़ने वाला नहीं हूं। जितना हो सकता है, उससे ज्यादा देने का प्रयास किया जाएगा।”
सीएम यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले से शुरू किए गए लाभ सभी को मिलें, यह सुनिश्चित किया जाएगा और नीति में मौजूद विसंगतियों को भी दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद सम्मेलन में मौजूद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।





