MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

महादेव पानी झरने में बढ़ा पानी, 24 लोगों को किया रेस्क्यू, एक युवक बहा

Written by:Ayushi Jain
Published:
महादेव पानी झरने में बढ़ा पानी, 24 लोगों को किया रेस्क्यू, एक युवक बहा

Bhopal News : भोपाल रोड पर स्थित महादेव पानी से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन देर शाम महादेव पानी झरने में घूमने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचें थे लेकिन अचानक पहाड़ों का पानी आ गया। इस वजह से कई पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए। वहीं तीन नाबालिग बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनमें से दो को बचा लिया गया लेकिन एक 15 वर्षीय बालक लापता है। इतना ही नहीं रेस्क्यू ऑपरेशन टीम द्वारा करीब 24 लोगों का रेस्क्यू किया है।

Bhopal के महादेव पानी पहुंचने पर लगी रोक

इस हादसे की सुचना मिलते ही रायसेन से पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन ज्यादा अंधेरा होने की वजह से उसे भी रोक दिया गया। इधर इस हादसे के बाद रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों के महादेव पानी पहुंचने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से सैलानियों में अफरा तफरी हो गई थी। क्योंकि यहां घूमने के लिए पर्यटक पहली बार आए थे।

ऐसे में किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसे हादसे का शिकार होने वाले हैं। लेकिन सभी की जान रेस्क्यू टीम द्वारा बचा ली गई लेकिन एक नाबालिग बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया वह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। अभी उसकी तलाश की जा रही है। वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि एक युवती को भोपाल रेफर किया आया है।

पहली बार खुला था महादेव पानी

जानकारी के मुताबिक, महादेव पानी झरना रविवार के दिन पहली बार खुला था। ऐसे में छुट्टी होने की वजह से हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए बच्चों के साथ पहुंचें। शाम तक सभी ने खुल के एन्जॉय किया कई पर्यटक एन्जॉय कर के चले भी गए लेकिन कुछ शाम तक रुके थे जो इस हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा तेज बारिश होने की वजह से हुआ। तेज बारिश की वजह से पहाड़ों का पानी महादेव पानी में आ गया था। हादसे के बाद इस रूट पर लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई। बताया गया कि महादेव पानी झरना पर रविवार को भोपाल और रायसेन से करीब 10 हजार पर्यटक यहां पहुंचे थे।