MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

स्वच्छता के साथ अब मतदान में अव्वल आने की तैयारी में इंदौर, लोगों को दिए जाएंगे तोहफे और ऑफर

Written by:Ayushi Jain
Published:
स्वच्छता के साथ अब मतदान में अव्वल आने की तैयारी में इंदौर, लोगों को दिए जाएंगे तोहफे और ऑफर

MP Election : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर देशभर में स्वच्छता में नंबर वन है। हर क्षेत्र में इंदौर शहर अव्वल स्थान पर रहता है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव के मतदान में भी शहर को पहले स्थान पर लाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस तैयारी में जनता और दुकानदार भी उनका पूरा साथ देश रही है।

जैसा कि आप जानते हैं इंदौर अब तक 6 बार स्वच्छता में नंबर वन बन चुका है। अब सातवीं बार नंबर वन बनने के लिए अभी से ही शहर ने पूरी तैयारियां कर ली है। शहर को अव्वल बनाने के लिए नगर निगम और प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत और तैयारियां की जाती है।

उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुहीम चलाई जा रही है। लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं नगर में कई स्थानों पर एक त्यौहार के रूप में मतदान मनाएंगे। अभी से ही जगह जगह पर पोस्टर लगाना शुरू कर दिए गए हैं।

दुकानदार दे रहे खास ऑफर और तोहफे

खास बात ये है कि लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करने में दुकानदार और कई संस्था भी प्रयास कर रही है। लोगों को ऑफर दिए जा रहे हैं इतना ही नहीं मतदान देने वाले लोगों को तोहफे और कई चीजें भेंट की जाएगी।

56 दुकान वाले दुकानदार भी मतदान देने वाले लोगों को पोहे-जलेबी और अन्य स्वादिष्ठ व्यंजन मुफ्त में देंगे इतना ही नहीं कई दुकानदार अपनी तरफ से तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। लोग वोटिंग के बाद ऊँगली दिखा कर बिल पर दस प्रतिशत की छूट भी ले सकेंगे।