MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Car Explosion In MP : बारात ले जा रही टवेरा में विस्फोट, कई धाराओं में दर्ज केस

Written by:Ayushi Jain
Published:
Car Explosion In MP : बारात ले जा रही टवेरा में विस्फोट, कई धाराओं में दर्ज केस

Car Explosion In MP : मध्यप्रदेश में लगातार किसी ना किसी एक्सीडेंट या हादसे की खबर सुनने को मिलती है। अभी हाल ही में नेमावर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी के खुशहाल माहौल में जहां सभी लोग एन्जॉय करते हैं और जश्न मानते है वहीं नेमावर में बारात लेकर जा रहे बारातियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद खुशी का माहौल गमगीन में बदल गया। दरअसल, बारात लेकर जा रही एक टवेरा गाड़ी में अचानक विस्फोट हो गया। जिसके चलते 4 लोग घायल हुए हैं।

आतिशबाजी के पटाखों से हुआ विस्फोट 

Car Explosion In MP

यह बात सामने आई है कि कार में विस्फोट आतिशबाजी के लिए रखे पटाखों की वजह से हुआ है। यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि कार के अस्तर पंजर सब उड़ गए। वहीं कार की छत भी उखड़ गई और कांच भी फट गए। इस दौरान कार में सवार 4 लोग हादसे में घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी गंभीर घायल को हरदा रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

अगर इस मामले में और भी कई खुलासे हुए तो धाराएं बढ़ा दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नेमावर के रहने वाले बोंदर गुर्जर के बेटे योगेश की शादी की बारात लेकर जा रहे थे। ऐसे में आतिशबाजी करने के लिए कई पटाखे गाड़ी में रखे थे। वाहन क्रमांक जीजे 20एन1030 में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में सावन उम्र 20 साल, शुभम उम्र 18 साल, निखिल उम्र 15 साल, लक्की उम्र 15 साल घायल हुए है। इन घायलों में से एक दीपक शर्मा की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद शादी का माहौल उत्साह के बजाय गमगीन में तब्दील हो गया।