Hindi News

नाना पटोले का BJP-AIMIM पर तीखा हमला, बोले- ‘दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं’

Written by:Ankita Chourdia
Published:
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने BJP और AIMIM पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दोनों दलों को एक जैसा बताते हुए कहा कि अब उनका असली चेहरा सामने आ गया है। पटोले ने महायुति सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।
नाना पटोले का BJP-AIMIM पर तीखा हमला, बोले- ‘दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं’

महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

नागपुर में एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए पटोले ने कहा कि महानगर पालिका चुनावों में BJP और AIMIM के साथ आने की खबरें इन दलों के असली चेहरे को उजागर करती हैं। उन्होंने इस कथित गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पहले AIMIM को BJP की ‘बी टीम’ कहती थी, लेकिन अब यह दोनों खुलकर एक साथ आ गए हैं।

‘पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही कांग्रेस’

नाना पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस महाराष्ट्र की सभी 29 महानगर पालिकाओं में पूरी ताकत और अपनी विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने कहीं भी कोई अवैध या वैचारिक रूप से विपरीत गठबंधन नहीं किया है।

“BJP और AIMIM के एक साथ आने से यह साफ हो गया है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है। हम पहले उन्हें BJP की बी-टीम कहते थे, अब तो वे खुलकर सामने आ गए हैं।” — नाना पटोले, अध्यक्ष, महाराष्ट्र कांग्रेस

हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर निशाना

बीजेपी नेता नितेश राणे के पाकिस्तान और कुरान से जुड़े हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पटोले ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान केवल हिंदू-मुस्लिम राजनीति को हवा देने और समाज को बांटने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन अब जनता इस तरह की रणनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है।

महायुति सरकार पर गंभीर आरोप

पटोले ने राज्य की महायुति सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। उनके मुताबिक, सरकार सिर्फ पैसे के बल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है।

ठाकरे बंधुओं (उद्धव और राज ठाकरे) के एक साथ आने की संभावना पर पटोले ने कहा कि अगर दो भाई या चाचा-भतीजा साथ आते हैं तो कांग्रेस को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने इस संदर्भ में शरद पवार और अजित पवार का उदाहरण भी दिया।