MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पीएम के लिए मांगे 1400 रुपए, मूकदर्शक बने रहे सिविल सर्जन और अपर कलेक्टर

Written by:Mp Breaking News
Published:
पीएम के लिए मांगे 1400 रुपए, मूकदर्शक बने रहे सिविल सर्जन और अपर कलेक्टर

मंडला।

जिले के जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में एक गरीब और शोकग्रस्त परिवार ने स्वीपर पर पीएम करने की एवज में 1400 रुपए मांगने का आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि रुपए नहीं देने पर स्वीपर ने शव को छूने से भी मना कर दिया था, जिसके बाद मृतक के परिजन ने स्वीपर को 700 रूपए दे दिया कि पीएम जल्दी से हो जाए। लेकिन पैसे देने के बाद भी शव का पीएम नहीं हो सका।

हैरानी की बात ये है कि ये पूरा मामला जिले के अपर कलेक्टर और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के सामने होता रहा, लेकिन वहां मौजूद अधिकारी ने मामले तक की सुध नहीं ली। जब मामला मीडिया के सामने आया तो अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल मृतक तीन से लापता था। जिसका आज सुबह शव मिला।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव की पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। लेकिन वहां परिजन भटकते रहे और अमानवीय चेहरा का सामना करते रहे।