MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने क्यों दिया दिग्विजय सिंह को धन्यवाद

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने क्यों दिया दिग्विजय सिंह को धन्यवाद

अशोकनगर मुंगावली, अलीम डायर। मुंगावली में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने दिग्विजय सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर आरोप लगाया। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि मैं दिग्विजय सिंह को धन्यवाद दूंगा जिनके कारण कांग्रेस सरकार ही गिर गयी और शिवराज जी को जनता के साथ फिर से रहने का मौका मिला।

कार्तिकेय ने कहा कि जब कमलनाथ ने सिंधिया जी की नही सुनी तो सिंधिया जी और बृजेंद्र चाचा को जनता के हितों के लिए जमीन पर उतरना पड़ा। लेकिन हुआ ऐसा की सिंधिया नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस ही जमीन पर आ गई। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार को बेटियों की बद्दुआएं लगी हैं, जिनके हाथ कमलनाथ ने पीले नही होने दिए थे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कार्तिकेय ने कहा कि 13 साल बाद सत्ता में आने पर भी कांग्रेस ने कोई सुधारवादी नीति नहीं अपनाई, यही वजह रही कि उसकी सरकार कुछ ही महीनों में गिर गई।