दुनिया भर में साल 2026 का आगाज हो चुका है। भारत में भी रात 12:00 बजते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। दिल्ली से लेकर अहमदाबाद, इंदौर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोगों ने मिल-जुलकर नए साल का स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर में 2026 का स्वागत बर्फबारी के बीच किया गया। सबसे पहले 2026 की शुरुआत किरीबाती, न्यूजीलैंड में हुई। न्यूजीलैंड में ऑकलैंड स्थित 240 मीटर ऊंचे स्काई टावर में 12 बजते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया गया। करीब 3500 पटाखे सेलिब्रेशन में छोड़े गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने स्टेटस और स्टोरी के जरिए नए साल का स्वागत किया।
जापान, चीन, सिंगापुर, यूएई और इंग्लैंड में भी नए साल का स्वागत हो चुका है। इन देशों में भी आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया गया है। हर देश ने नए अंदाज में न्यू ईयर का स्वागत किया। साउथ कोरिया में बड़ी घंटी बजाकर साल 2026 का स्वागत किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में पारंपरिक आतिशबाजी देखने को मिली है, जहां हजारों की संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे।
बुर्ज खलीफा का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल
इस दौरान दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आतिशबाजी के साथ लाइट और साउंड शो से पूरी बिल्डिंग जगमगा गई। नए साल के मौके पर बुर्ज खलीफा पर लेजर लाइटिंग और आतिशबाजी की गई और नए साल का स्वागत किया गया। वहीं चीन में भी न्यू ईयर का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया है। मेलबर्न में भी धूमधाम से नए साल का स्वागत देखा गया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सेंटर पॉइंट मेलबर्न नदी के ब्रिज पर किया गया।
भारत के बड़े शहरों में लोगों की भीड़
वहीं भारत के बड़े-बड़े शहरों में न्यू ईयर का जश्न देखने को मिला। दिल्ली में रात 12:00 बजे गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जो नए साल पर माथा टेकने गुरुद्वारा पहुंचे। राजस्थान के उदयपुर में भी नाच-गाने के साथ नए साल का स्वागत किया गया। वहीं जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत किया गया है। वहीं गोल्डन टेंपल में इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। सभी श्रद्धालु 2026 का स्वागत करने यहां पहुंचे। मध्य प्रदेश में ग्वालियर और इंदौर जैसे शहरों में भी नए साल के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।





