Thu, Jan 1, 2026

MCD स्कूलों और डिस्पेंसरियों में खोले जाएंगे आयुष्मान आरोग्य केंद्र, घर के पास मिल सकेगी चिकित्सा सुविधाएं

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
दिल्ली में 11 00 आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाने वाले हैं। इन केंद्रों के खुलने से लोगों को अपने घरों के आसपास चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा।
MCD स्कूलों और डिस्पेंसरियों में खोले जाएंगे आयुष्मान आरोग्य केंद्र, घर के पास मिल सकेगी चिकित्सा सुविधाएं

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल यहां सरकार ने 1100 आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाने के लिए एमसीडी इमारतों और डिस्पेंसरियों में 400 के करीब केंद्र खोले जाने का फैसला किया है। जो साधना आबादी वाले क्षेत्र हैं वहां खाली हो चुके स्कूल और सामुदायिक केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे ताकि लोगों को घर के आसपास स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

खबरों के मुताबिक आने वाले मार्च तक 250 आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाने वाले हैं। इनमें से ज्यादातर केंद्र खली और बंद पड़ी स्कूलों की इमारत के अलावा सामुदायिक केंद्रों में होंगे। एमसीडी चिकित्सा सहायता एवं जन स्वास्थ्य कमेटी के अध्यक्ष मनीष चड्ढा के मुताबिक पूर्व की सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोले थे जो अनुपयोगी थे।

कैसे थे मोहल्ला क्लीनिक

मोहल्ला क्लीनिक के बारे में जानकारी देते हुए चड्ढा ने कहा कि 3 मिनट का इलाज मिलता था और ना ही दवा मिलती थी। अब केंद्र सरकार में दिल्ली सरकार मिलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोल रही है। 1100 केंद्र खोले जाने हैं इसमें एमसीडी भी दिल्ली सरकार की मदद से यह केंद्र खोलेगी।

कहां खुलेंगे आयुष्मान केंद्र

जितने भी आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाने वाले हैं वह स्थायी इमारतों में होंगे। एमसीडी स्कूलों की कई ऐसी इमारत है जो खाली पड़ी हुई है और कुछ सामुदायिक भवन भी है जिनका उपयोग कम हो रहा है। इन स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे। चेयरमैन के मुताबिक 122 सामुदायिक केंद्र हैं जो या तो खाली है या फिर ना के बराबर बुकिंग होती है।

सरकार कर रही मदद

आरोग्य केंद्र खोलने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सहायता मिल रही है। 25 लाख रुपए प्रति केंद्र के हिसाब से सरकार मदद कर रही है। वहीं 12 लाख का फंड दबाव की खरीद के लिए दिया जा रहा है। फर्नीचर और अन्य खरीदी के लिए 2 लाख रुपए का फंड दिया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समझदारी निगम के पास रहती है। इन केंद्रों के खुलने से निगम का प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो सकेगा और उन लोगों को घर के पास आसानी से इलाज मिलेगा। इन केंद्रों में 12 तरह की स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं निशुल्क उपलब्ध है।