Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों-पेंशनरों को नवरात्रि का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि, एरियर भी मिलेगा, 2 लाख तक बढ़ेगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों-पेंशनरों को नवरात्रि का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि, एरियर भी मिलेगा, 2 लाख तक बढ़ेगी सैलरी

demo pic

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। आज 28 सितंबर बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह 1 जुलाई से लागू होगा।

यह भी पढ़े..MPPSC: 400 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 15 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता और नियम

इस फैसले के बाद कर्मचारियों-पेंशनरों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा।यह 1 जुलाई से लागू होगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा और सितंबर की सैलरी बढ़े हुए डीए और एरियर के साथ मिलेगी। इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था, यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था। मार्च में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी, यानी इसे 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया था।अब पेंशनर्स को भी 38 फीसदी की दर से पेंशन मिलेगी।

दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है और अब 38% DA का लाभ मिलेगा। इसी के साथ कर्मचारियों के PF, ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन ,ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38% की दर से DA दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का इजाफा हो जाएगा, यानी मंथली DA में 720 रुपये का इजाफा होगा।वही अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़े..MP Weather: अक्टूबर में बदलेगा मौसम, 6 संभागों में बारिश के आसार, 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, जाने अपडेट

बता दे कि महंगाई भत्ता सैलरी का एक हिस्सा होता है। यह कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलता है।इसके लिए नीचे लिखे फॉर्मूला में अपनी सैलरी भरें.. (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये