दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की छात्र राजनीति में लंबे समय से धनबल और महंगे प्रचार-प्रसार का बोलबाला रहा है। लेकिन अब इस चलन को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी की छात्र इकाई ASAP (Aam Aadmi Student Association) अब DU के साधारण परिवारों से आने वाले छात्रों को बिना खर्चे के चुनाव लड़वाने में मदद करेगी। इस अभियान की घोषणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और ASAP टीम ने मिलकर की।
छात्र राजनीति में धनबल के खिलाफ आप की पहल
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में छात्र राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। महंगी पार्टियां, फिल्म शो और डिस्को जैसे प्रचार माध्यम आम हो गए हैं। ये सब एक 17-18 साल के छात्र के दिमाग पर गलत असर डालते हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह फूड चेन में ज़हर घुलता है तो पूरी चेन खराब हो जाती है, उसी तरह राजनीति में ज़हर छात्र राजनीति से शुरू होता है। आज के समय में एक आम छात्र का चुनाव लड़ना लगभग नामुमकिन हो गया है।
अब आम छात्र भी लड़ सकेगा छात्रसंघ चुनाव
आप पार्टी ने साफ किया है कि अब कोई भी छात्र जो साधारण परिवार से आता है, जिसके पास प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन जज़्बा और सोच है, वो भी चुनाव लड़ सकेगा। ASAP विंग ऐसे छात्रों को पूरी मदद देगी – चाहे वो प्रचार हो, पोस्टर हों या अन्य जरूरी संसाधन। इस मुहिम का मकसद है कि राजनीति पैसे वालों की जागीर ना बनकर हर छात्र की आवाज़ बने।
उम्मीदवारों के लिए तय की गई प्रक्रिया और शर्तें
जो छात्र DU छात्र संघ चुनाव (DUSU) या कॉलेज स्तर के चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें कुछ सरल शर्तों का पालन करना होगा-
कॉलेज स्तर के चुनाव के लिए कम से कम 10 छात्रों का समर्थन पत्र (रिकमेंडेशन) देना होगा। DUSU चुनाव के लिए 50 छात्रों का समर्थन जरूरी होगा। उम्मीदवार को 1 मिनट का वीडियो बनाकर ASAP को भेजना होगा, जिसमें वह अपना परिचय देंगे। साथ ही उन्हें 200 से 500 शब्दों में यह लिखना होगा कि वो चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं और क्या सोच है उनकी। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 तय की गई है। इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुलभ बनाने की कोशिश की गई है ताकि हर योग्य छात्र को मौका मिल सके।
राजनीतिक बयानबाजी भी रही चर्चा में
इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता सुदर्शन चक्र चलेगा या दिवाली पर क्या होगा, लेकिन मोदी जी कम से कम अडानी को समन थमा दें, जिससे अमेरिका तक परेशान है।”
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेता रेखा गुप्ता पर भी निशाना साधा और कहा, “कालकाजी में पेड़ गिरा और एक व्यक्ति की जान गई, क्या वो केजरीवाल ने गिराया? बारिश में 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई, क्या वो भी हमारी सरकार ने करवाई?” भारद्वाज ने कहा कि रेखा गुप्ता को अब काम करना पड़ेगा, सिर्फ बयानबाज़ी से कुछ नहीं होगा।





