Hindi News

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का A350 विमान बैगेज कंटेनर से टकराया, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

Written by:Banshika Sharma
Published:
दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एयर इंडिया का एयरबस A350 विमान पार्किंग के दौरान एक बैगेज कंटेनर से टकरा गया। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का A350 विमान बैगेज कंटेनर से टकराया, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एयर इंडिया का एक एयरबस A350 विमान पार्किंग में ले जाते समय एक बैगेज कंटेनर से टकरा गया। एयरलाइन के मुताबिक, यह घटना घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हुई। हादसे में विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा है, हालांकि सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह विमान न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट AI101 थी। जानकारी के मुताबिक, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण फ्लाइट को अपना मार्ग बदलकर वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। दिल्ली में लैंडिंग के बाद जब विमान को पार्किंग की ओर ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

एयरलाइन ने की घटना की पुष्टि

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के दाहिने इंजन को मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “विमान को सुरक्षित रूप से निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है और सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।” विमान को फिलहाल जांच और जरूरी मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

इस घटना के कारण एयरबस A350 द्वारा संचालित होने वाली कुछ अन्य उड़ानों में बाधा आ सकती है। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और रिफंड पर काम करने का आश्वासन दिया है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “हम यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार वैकल्पिक यात्रा या रिफंड दिलाने में मदद कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना

यह कोई पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया के विमान में कोई तकनीकी समस्या आई हो। इससे पहले 21 दिसंबर को भी दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस वक्त बोइंग 777-300ER विमान का दाहिना इंजन टेक-ऑफ के बाद हवा में ही बंद हो गया था, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा था।