MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Chhattisgarh Election : जनता कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें- किन सीटों पर दिए उमीदवार?

Written by:Amit Sengar
Published:
Chhattisgarh Election : जनता कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें- किन सीटों पर दिए उमीदवार?

Chhattisgarh Janta Congress Party Canidates List : निर्वाचन आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात तारीख को पहले चरण का मतदान किया जाएगा। इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टी अब अपने-अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में जनता कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। अपनी इस पहली लिस्ट में जनता कांग्रेस पार्टी ने 32 विधानसभा सीटों के उमीदवारों के नामों को एलान किया है।

बता दें कि जनता कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महताब रॉय एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अनुमोदन पश्चात छत्तीसगढ़ में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव हेतु 32 विधायक प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की।

सोनवानी ने बताया कि लगभग सभी 90 सीटों पर जनता कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के संकल्प के साथ भय भूख और भ्रष्टाचार मिटाने का नारा लिए जनता कांग्रेस इस बार बड़ा उलटफेर करने के मूड में स्पष्ट दिखाई दे रही है।

पार्टी ने किन-किन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें सूची