Fri, Dec 26, 2025

Cyclone Biparjoy: 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा तूफान ‘बिपरजॉय’, इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Cyclone Biparjoy: 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा तूफान ‘बिपरजॉय’, इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय नामक चक्रवाती तूफान अरब सागर क्षेत्र में उत्पन्न हुआ है और उत्तर की ओर बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस तूफान के बारे में जानकारी प्रदान की है। आईएमडी के अनुसार, तूफान ‘बिपरजॉय’ 15 जून को पाकिस्तान के निकट सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास पहुंच सकता है। इसके साथ ही, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह बारिश की संभावना हो सकती है। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से 14-15 जून को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

IMD ने किया ट्वीट

आईएमडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (VSCS) #Biparjoy अक्षांश 17.4N और लंबी 67.3E, मुंबई के लगभग 600 किमी WSW, पोरबंदर के 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची के 830 किमी दक्षिण के पास केंद्रित है। 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र और कच्छ तट के पास पहुंचने की संभावना है।

KPT ने रेड अलर्ट किया जारी

वहीं, कराची पोर्ट ट्रस्ट (KPT) द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के चलते कराची के दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर दूर तक इसका प्रभाव महसूस हो सकता है। ट्रस्ट ने एक बयान में घोषणा की है कि जहां तेज हवाओं की गति 25 समुद्री मील से ऊपर होगी, वहां शिपिंग गतिविधियाँ निलंबित रहेंगी। मौसम विभाग ने चक्रवात के अत्यधिक गंभीर होने की चेतावनी के बाद गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, गोवा और अन्य तटीय राज्यों में भी अलर्ट की घोषणा की है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना

इधर, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना के कारण लू से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में लोग संभवतः 13 जून तक भीषण गर्मी का सामना करेंगे। पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के आने के कारण मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम में अगले तीन दिनों में और असम और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।