Daughter-in-law beat Father-in-law : अब तक ऐसे कई किस्से सुने है जिसमें सास या ससुर बहू की पिटाई कर रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बहू अपने ससुर की पिटाई कर रही है। वो भी सड़क पर सरेआम। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
ये मामला कानपुर का है..बहू ने अपने ससुर को बीच सड़क पर पटककर पीटा। पीड़ित ने खुद इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर सारी घटना बताई है। महानगर के काकादेव में रहने वाले अरूण कुमार तिवारी अपने मकान में दो बेटे बहू और उनके परिवार के साथ रहते हैं। उनका कहना है कि बहू अर्चना की नजर उनके पैसों और मकान पर है। उन्हें रिटायरमेंट पर 10 लाख रूपये मिले थे और बहू ये रूपये और मकान अपने नाम करवा चाहती है। इसे लेकर पहले भी उनमें विवाद हो चुका है। ससुर का कहना है कि इसी बात पर इस महीने की 8 तारीख को बहू वे सारी हदें पार कर दी।
पीड़ित के मुताबिक बहू ने अपनी बहन को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर उन्हें बीच सड़क पर मारा पीटा। इतना ही नहीं, वो उनके सीने पर बैठ गई और उनका मोबाइल भी तोड़ डाला। शिकायतकर्ता का कहना है कि अर्चना बहुत दबंग स्वभाव की महिला है और वो पूरे परिवार को परेशान करती रहती है। करीब एक साल पहले भी वो उनके साथ मारपीट कर चुकी है और घर के सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे। उस समय भी उन्होने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उनका कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने कमिश्नर से पूरे मामले की शिकायत की है और कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।





