MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कोरोना संकट काल में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 15 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी

Published:
कोरोना संकट काल में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 15 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली| कोरोना संकट काल में जहां सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता अटका हुआ है| ऐसे समय में बैंक कर्मचारियों को लिए बड़ी खुशखबरी है| वेतन पुनरीक्षण संबंधी बैंक कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूबीएफयू) 11वें द्विपक्षीय समझौते के तहत बैंक कर्मचारियों और बैंक स्टाफ के वेतन में 15% बढ़ोतरी करने पर सहमत हो गये हैं| इस समझौता के द्वारा वेतन संशोधन को लेकर 3 वर्ष से चले आ रहे विवाद का अब अंत कर दिया गया है|

बैंक यूनियंस और आईबीए के बीच हुए समझौते के मुताबिक यह वेतन वृद्धि नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी। समझौते के मुताबिक वेतन और भत्तों में सालाना 15 प्रतिशत वृद्धि 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर दी जाएगी। पे-स्लिप में शामिल मदों के मुताबिक इस पर 7,898 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय होगा।