MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी ये खास सुविधा, जारी होगा टोल फ्री नंबर, ऐसे मिलेगा लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी ये खास सुविधा, जारी होगा टोल फ्री नंबर, ऐसे मिलेगा लाभ

government employee news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द रेलवे द्वारा कर्मचारियों के लिए एक एक टोल फ्री नंबर और ऐप लांच किया जाएगा, जिसके माध्यम से कर्मचारियों की मानसिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ ‘ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन” (AIRF) ने दी है। 

यह भी पढ़े..कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर, संशोधित वेतनमान के एरियर और 3% DA Hike पर अपडेट, जल्द खाते में आएगी मोटी रकम

रेलवे कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ ‘ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन’ (एआईआरएफ) ने गुरूवार को कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर ‘वेलबीइंग’ वेबीनार का भी आयोजन किया था, जिसमें महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि संघ ने देश में 125 ऐसे एक्सपर्ट्स को चिन्हित किया है जिनसे मानसिक तनाव पर बात करने के इच्छुक कर्मचारी सलाह ले सकेंगे।

खास बात ये है कि पूरे देश में 125 कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित कार्यकर्ता मानसिक रूप से अस्वस्थ कर्मचारियों व उनके परिवार से मिलकर इस समस्या को दूर करने में मदद करेंगे।इसके लिए जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर और एप भी शुरू किया जाएगा, जिसके माध्यम से कर्मचारी और उनके परिवार सीधे जुड़ेंगे और सलाह ले सकेंगे।

यह भी पढ़े..MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक समेत 9 निलंबित, 17 कर्मचारियों को नोटिस, 1 बर्खास्त, 16 को सस्पेंड करने का नोटिस

वही पोस्टर और अन्य जागरूकता सामग्री प्रकाशित भी प्रकाशित की जाएगी।लगातार बढ़ते तनाव के चलते  एआईआरएफ ने फैसला किया है कि अब वे कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करेंगे और बातचीत कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी  को दूर करेंगे।